Wrestlers Bajrang Punia, Sakshi Malik and Vinesh Phogat Resume Work in Railways : वापस नौकरी पर लौटे

Wrestlers

Wrestlers Bajrang Punia, Sakshi Malik and Vinesh Phogat Resume Work in Railways : वापस नौकरी पर लौटे
वापस नौकरी पर लौटे

Wrestlers Bajrang Punia, Sakshi Malik and Vinesh Phogat Resume Work in Railways 

वापस नौकरी पर लौटे बजरंग, विनेश और साक्षी मलिक अगर डर दिखाया तो 10 सेकंड में छोड़ देंगे । भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले ओलंपिक पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक उत्तर रेलवे में अपनी नौकरी पर वापस लौट गए हैं । उनके आंदोलन से हटाने की चर्चाएं चल रही तो विनेश फोगाट ने ट्वीट कर यह स्पष्ट किया है कि उनके मेडल को 15-15 रूपये के बताने वाले अब उनकी नौकरी के पीछे भी पड़ गए हैं उन्होंने लिखा है कि हमारे जिंदगी दांव पर लगी हुई है उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है । 

नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में 10 सेकंड भी नहीं लगाएंगे वह नौकरी का डर हमें मत दिखाइए । आपको बता दें कि तीनों पहलवान उत्तर रेलवे में एक विशेष कार्य अधिकारी (खेल) के पद पर तैनात हैं । गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को उन्होंने एक सामान्य बताते हुए कहा कि पहलवान अपनी मांग पर कायम है आंदोलन से पीछे हटने और नाबालिक द्वारा प्राथमिकी वापस लेने की खबरों को गलत बताया । 
इसी पर साक्षी मलिक ने ट्वीट करके बताया है कि इंसाफ मिलने तक लड़ाई हमारी जारी रहेगी कोई पहलवान पीछे हटने वाला नहीं है ।बृजभूषण की गिरफ्तारी तक होने तक सत्याग्रह  जारी रहेगा ।  साक्षी मलिक ने मीडिया से भी बात की और कहा कि पहलवान अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति बना रहे हैं ।  इस आंदोलन में कोई हिंसा न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा । फिलहाल धरने पर वे नहीं बैठे हैं बजरंग पूनिया ने कहा है कि आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे । आंदोलन को कमजोर करने के लिए झूठ को फैलाया जा रहा है ।


इधर दूसरी और विदेश में बसे भारतीय हरियाणा की महिला पहलवानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं । एक इंटरनेट पोस्ट के माध्यम से इन आंदोलनकारी हरियाणवी लोगों ने यह स्पष्ट किया है कि वह किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन अथवा किसी विरोध में नहीं है लेकिन जिस तरह से महिला पहलवानों की आवाज को दबाया जा रहा है और उन्हें न्याय दिलाने में देरी हो रही है वह उसके खिलाफ है आंदोलन का आयोजन का नेतृत्व चरखी दादरी के अजय गहलोत ने किया । साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक ने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है । पहलवानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए ऐसे बातें की जा रही हैं और उन्होंने यह भी कहा कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रहेगा नाबालिक के द्वारा बयान वापस लिए जाने को भी साक्षी के पिता ने अफवाह बताई है ।