Parineeti Chopara and Raghav Chadda Wedding : राघव और परिणीति को पसंद आया उदयपुर का यह लग्जरी होटल जल्द हो सकती है शादी

Parineeti Chopara and Raghav Chadda Wedding : राघव और परिणीति को पसंद आया  उदयपुर का यह लग्जरी होटल जल्द हो सकती है शादी
राघव और परिणीति को पसंद आया उदयपुर का यह लग्जरी होटल जल्द हो सकती है शादी
Parineeti Chopara and Raghav Chadda Wedding : राघव और परिणीति को पसंद आया रा० उदयपुर का यह लग्जरी होटल जल्द हो सकती है शादी
 
राघव और परिणीति अपनी शादी को पारंपरिक रखना चाहते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि पारिवारिक परंपराएं और रीति-रिवाज के साथ दोनों परिवारों के लिए एक बड़ा हिस्सा हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पिछले काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं। इन दोनों ने बीते महीने सगाई कर ली है और अब वे शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी अन्य सितारों की तरह अपने वेडिंग डेस्टिनेशन का रूख राजस्थान की तरफ मोड़ लिया है और दोनों उदयपुर के एक पैलेस में शादी कर सकते हैं। परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी उदयपुर के पैलेस में शादी की थी। 

 
यह हो सकता है रिसॉर्ट
 
रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा  को उदयपुर का द ओबेरॉय उदयविलास पसंद किया है। यह प्रॉपर्टी पिछोला झील के तट पर स्थित है और सुंदर झील के नजारों के साथ शानदार बगीचों के विशाल परिदृश्य में फैली है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इसी जगह को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बना सकते हैं। 
 
रीति-रिवाज और परंपराएं  को महत्व
 
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी को पारंपरिक और इंटीमेट रखना चाहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पारिवारिक परंपराएं और रीति-रिवाज दोनों परिवारों के लिए एक बड़ा हिस्सा हैं और यह सब उनकी सगाई के दौरान भी देखा गया था। 

 
कब होगी है शादी
 
आपको बता दें कि राजस्थान कई लोकप्रिय शानदार होटलों का शहर है जो बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल की पहली पसंद है। यहां कैटरीना कैफ - विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी भी शादी कर चुके हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर खबरें हैं कि ये कपल इस साल के अंत तक शादी कर सकते है।