Wrestlers Agree To Suspend Protest Till June 15 : Anurag Thakur - पहलवानों ने प्रदर्शन को किया स्थगित सरकार के आश्वासन पर

Wrestlers Agree To Suspend Protest Till June 15
पहलवानों ने प्रदर्शन को किया स्थगित सरकार के आश्वासन पर वह माने 15 जून तक होगी पूर्ण जांच ।
भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण के विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग सिंह पूनिया साक्षी मलिक ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की ।
भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने सरकार के आश्वासन पर अब वे मान गए हैं । उन्होंने 15 जून तक आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है । सरकार ने भी उन्हें भरोसा दिया है कि तब तक बृजभूषण के खिलाफ पुलिस जांच पूरी कर ली जाएगी । साथ ही बीते 28 मई को पहलवानों व अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पुलिस वापस लेगी । पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ करीब 5 घंटे तक चली बैठक के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह कहा कि अच्छे माहौल में संवेदनशील मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई ।
यह भी पढ़ें :- खेलने उतरे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड चैम्पियन बनना लगभग तय है I
सरकार ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि 28 मई को पहलवानों के खिलाफ हुई प्राथमिकी दर्द वापस ली जाएगी और भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 30 जून तक करवाए जाएंगे । इसके साथ ही साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक का समय मांगा है ।उन्होंने यह स्पष्ट भी किया है कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है और इधर बजरंग पुनिया ने कहा है कि खेल मंत्री के साथ हुई इस बैठक में खाप प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे ताकि वे आगे इस बारे में निर्णय ले सकें । भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के यौन शोषण मामले में 202 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं इस में करीबन 40 लोग कुश्ती महासंघ से जुड़े हैं ।
बुधवार को 18 लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं सोमवार को पुलिस ने गोंडा स्थित आवास में जाकर बृजभूषण के बयान भी दर्ज किए थे और यह भी माना जा रहा है कि 15 जून से पहले पुलिस कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर देगी सूत्रों के अनुसार अधिकतर लोगों ने बयान मैं यौन शोषण से संबंधित जानकारी होने से इंकार किया है । इधर दादरी के गांव बलाली में महापंचायत में लिए गए यह निर्णय दादरी के गांव बलाली में सर्वजातीय है सर्व खाप महापंचायत हुई और उन्होंने पहलवानों के समर्थन में निर्णय लिए ।