World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने हटाया IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी का नाम

World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने हटाया IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी का नाम
साल के अंत में होने वाले ICC One Day World Cup 2023 के लिए खूब तैयारियां चल रही है I अक्टूबर-नवंबर में जो One Day World Cup 2023 (WorldCup 2023) खेला जाना है I इसमें कुल 10 टीमें खेलती नजर आएंगी I
8 टीमों ने इसके लिए Qualify कर लिया है बाकी की बची दो टीमों के बीच क्वालीफायर राउंड के मुताबिक सब तय किया जाएगा I दरअसल इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है जिसमें एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दिया गया है
इस खिलाड़ी को मिला मौका
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम दो बार चैंपियन रह चुकी है, जिसने पहले ही अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी थी I 18 जून से वेस्टइंडीज को जिंबाब्वे में Qualifier Round खेलना है, जहां बदलाव करते हुए वेस्टइंडीज ने एक बार फिर से स्क्वाड की घोषणा की है I इस वक्त वेस्टइंडीज ने एक खिलाड़ी को Replace करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज को शामिल किया है I
पहले जिस स्क्वाड का ऐलान हुआ था उसमें बाएं हाथ के Spinner गुडाकेश मोती शामिल थे लेकिन बीते दिनों पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण अभी वह मैच नहीं खेल सकते जिस कारण वेस्टइंडीज की टीम ने जॉनसन चार्ल्स को जगह दिया है जिनके पास ज्यादा अनुभव है I
यह भी पढ़ें :- पहलवानों ने प्रदर्शन को किया स्थगित सरकार के आश्वासन पर
IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर
वेस्टइंडीज के लिए साल 2012 में जॉनसन चार्ल्स ने डेब्यू किया था और इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का उनके पास काफी अच्छा अनुभव रहा है I वही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी शिमरोंन हेतमायर को भार कर दिया गया है I
आपको बता दें कि क्वालीफायर राउंड के लिए दो ग्रुप में टीम को बांटा गया है Iइन दोनों ग्रुप के टीमों के बीच आईसीसी ICC one day World Cup 2023 (WorldCup 2023) के आखिरी 2 स्थानों के लिए लड़ाई होनी है I
वेस्टइंडीज का 15 सदस्य स्क्वाड
1 शाय होप
2 रोवमेन पाँवेल
3 रोमारियो शेफर्ड
4 यानिक कारिया
5 निकोलस पूरन
6 कीसी कार्टी
7 कीमो पौल
8 जॉनसन चार्ल्स
9 रोस्टन चेज
10 जेसन होल्डर
11 काइल मायर्स
12 अकील होसैन
13 ब्रैडेन किंग
14 अलजारी जोसेफ
यह भी पढ़ें :- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने भारतीय टीम को पड़ी भारी ।