Women Wrestlers Protest Update : कुश्ती महासंघ कार्यालय में पहुंचे एसआईटी टीम महिला पहलवानों को साथ में लेकर ।

Women Wrestlers Protest Update : कुश्ती महासंघ कार्यालय में पहुंचे एसआईटी टीम महिला पहलवानों को साथ में लेकर ।
उस जगह की पहचान कराई जहां उनसे छेड़छाड़ हुई अन्य जगह भी उन्हें वहां लेकर गई । भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच में दिल्ली पुलिस की एसआईटी शुक्रवार को एक महिला पहलवान को लेकर 21 अशोक रोड स्थित कुश्ती महासंघ के कार्यालय में पहुंची । आरोप यह है कि बृजभूषण शरण ने कार्यालय में महिला पहलवान को अकेला पाकर उनसे छेड़छाड़ की थी ।
सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने कोर्ट में पोक्सो की धारा हटाने के लिए आवेदन किया है । इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने अभी तक नहीं की है । जानकारी के अनुसार महिला पहलवान को सुबह करीबन 11:00 बजे कुश्ती महासंघ के कार्यालय में लाया गया । वहां पर करीबन 1 घंटे पुलिस ने महिला पहलवानों से कार्यालय में उस जगह की पहचान करवाई थी जहां पर उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी । इसके बाद एसआईटी टीम ने पहलवान को अन्य जगह पर भी लेकर गई और पुलिस के अधिकारी का कहना है कि सभी पीड़ित पहलवानों से घटना वाली जगहों की पहचान करवाई जाएंगी ।
बृजभूषण मामले में जांच से संबंधित एक भी तथ्य दिल्ली पुलिस मीडिया से सांझा नहीं कर रही है । इधर ट्वीट करके विनेश फोगाट ने आरोप लगाए हैं कि सांसद बृजभूषण सिंह अपने बाहुबल राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में जुटा हुआ है । इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है पुलिस हमें तोड़ने की बजाय उसको गिरफ्तार कर ले तो हमें इंसाफ की उम्मीद है वरना नहीं ।
इस जांच में एसआईटी में शामिल डीएसपी व एसएचओ समेत सभी कर्मियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी के साथ व अन्य के साथ जांच से संबंधित तथ्यों को साझा न करें ।