Why motorcycle and scooter headlights are always ON ?- दिन के अंदर क्यों चालू रहती है बाइक और स्कूटी के हेड लाइट

Why motorcycle and scooter headlights are always ON ?- दिन के अंदर क्यों चालू रहती है बाइक और स्कूटी के हेड लाइट
जानिए यह जानकारी नई गाड़ी चलाते समय आपने यह अक्सर देखा होगा कि टू व्हीलर स्टार्ट करते हैं तब हेड लाइट शुरू हो जाती है साहेब स्कूटी हो या बाइक हैडलाइट हमेशा और रहती है पहले दुपहिया वाहनों में हेड लाइट चालू करने के लिए एक अलग बटन दबाना पड़ता था
लेकिन ऐसा बटन अभी क्यों नहीं लगाया जाता है क्या आपको इस बारे में पता है अगर नहीं पता है तो हम आपको बताते हैं केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल 2017 में यह नियम लागू कर दिया था कि देश में मोटरसाइकिलों में समय चलित हेड लाइट ऑन फीचर पेश किया गया था यह सुविधा सभी वाहनों की हेड लाइट को हर वक्त चालू रखती है अब इसे बंद या चालू करने के लिए कोई फीस नहीं लगाया जाता है
यह नियम सड़क पर होने वाले दुपहिया वाहनों की दुर्घटना को कम करने के लिए बनाया गया है दोपहिया वाहनों की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यह संज्ञान में आया है कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने हमेशा शुरु रहने वाले हेड लाइट की सुविधा शुरू करने की इस बारे में सिफारिश की थी इस हेड लाइट का उन्होंने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सड़क पर बाइक की दृश्यता को बढ़ाना था सड़क पर ज्यादातर दुर्घटनाएं फोटो वाहनों के कारण होती थी खराब मौसम में छोटे वाहन बिल्कुल दिखाई नहीं देते थे जिसके कारण सड़क पर दुर्घटना होने का काफी खतरा बढ़ रहा था लेकिन अब हेड लाइट शुरू करने से काफी मात्रा में दुर्घटना में कमी आई है I