White Hair Problem : सफ़ेद बालो को काला करे मिनटों में घेरलू उपाय के साथ

White Hair Problem : सफ़ेद बालो को काला करे मिनटों में घेरलू उपाय के साथ

सफेद बालों (White Hair) को आप मिनटों में काला करें जानिए ये कौन से हैं देसी उपाय
सफेद बाल ने सिर्फ आपकी उम्र से कहीं ज्यादा बुरा बना देते हैं और यह सफेद बाल आपके लुक को बिगाड़ कर रख देते हैं और यही कारण है कि जब आपके बाल काले नहीं होते तो आपको थोड़ी शर्म महसूस होती है | 

White Hair Problem

हम आपको उपाय के बारे में बताएंगे कि आप अपने सफेद बालों को मिनटों में काला कैसे करें ।


आपको बता दें कि जब एक समय था और लोगों के 40 साल के बाद सफेद बाल होते थे लेकिन अब बदलते समय के साथ सब कुछ बदल गया है बालों के पकने का समय भी आज स्कूल कॉलेज जाने वाले सभी बच्चों के साथ युवाओं के भी बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं बालों के सफेद होने से आपकी उम्र ज्यादा दिखने लगती है और यह आपके लुक को बिगाड़  देती हैं यही कारण हैं  जब आपके बाल काले नहीं होते तो आपको थोड़ी शर्म महसूस होती है | अगर आप भी अक्सर बालों को कलर करना भूल जाएं तो हम यहां आपको इन उपाय के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने सफेद बालों को मिनटों में काला (Black) किया जा सकता है ।

काजल का इस्तेमाल काजल का इस्तेमाल आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के काम आता है और इसका इस्तेमाल सफेद बालों को काला करने के लिए भी किया जाता है बस इसे लगाते समय थोड़ी आपको सावधानी अवश्य बरतनी होगी नहीं तो बालों के साथ आपका चेहरा भी काला हो जाएगा ।

देसी उपाय बालों को सफेद करने के लिए देसी जुगाड़ भी लगाया जा सकता है इसके लिए रुई की एक बातें लें फिर इसे सरसों के तेल में अच्छी तरह से बोले इसके बाद से जलाएं बाती जब पूरी तरह से चल जाए तो उसे सावधानी से आप पकड़कर सफेद बालों में लगाएं बाल कुछ ही मिनटों में काले नजर आने लगे ।

आंवला रीठा आंवला रीठा और शिकाकाई का पाउडर भी आप अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं इसके लिए आंवला रीठा और शिकाकाई के पाउडर को पानी में अच्छी तरह से भिगोकर बालों पर लगाना होगा जब यह बाल आपके सूख जाएं तो बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें इससे न सिर्फ आपके बालक का रंग बल्कि ग्रोथ और क्वालिटी में भी फर्क पड़ता है ।

यह भी पढ़े : -  वजन बढ़ाने के लिए क्या-क्या खाये - How to Gain Weight in Hindi

हेयर कलर स्टिक आजकल बाजार में हेयर कलर काफी मात्रा में मिल रहे हैं जिन्हें धुले सूखे बालों में आसानी से लगाया जा सकता है तैयार होने के बाद आप की स्टिक से बालों को टक्कर दे इस तरीके से बाल आपके 1 या 2 मिनट में काले नजर आने लगते हैं हालांकि फेस वॉश करते समय बालों का कलर निकल जाता है ।

हेयर स्प्रे आजकल के बाजार में नेचुरल सेट वाले हेयर स्प्रे काफी मात्रा में मिल रहे हैं हेयर स्प्रे को अपने बालों के रंगों के हिसाब से खरीदें और जब भी बालों को डाई करना भूल जाते है तो आप हेयर स्प्रे का इस्सेतेमाल करके अपने  बालों को काला कर सकते है और आपके बाल मिनटों में काले नजर आने लगेंगे ।

कॉफी का इस्तेमाल इसके लिए सबसे पहले आपको दो कप पानी को उबालें फिर उसमें चार से पांच चम्मच कॉफी पाउडर डालें जब भी वह उबलने लगे तो गैस को आप बंद कर दें और जो उसका ठंडा पानी होने का इंतजार करें इसके बाद इसे बालों में लगाएं और 15:20 मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद बाल को पानी से अच्छी तरह धो लें और बालों के रंग में आपको अंतर साफ दिखाई देने लगेगा ।

अस्वीकरण: यह सलाह आपको केवल सामान्य जानकारी के लिए दी है, आप अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर करें.