What's the relationship between diabetes and dementia ? | यदि कम उम्र में डायबिटीज बढ़ जाती है तो उससे डिमेंशिया का खतरा बना रहता है ।

What's the relationship between diabetes and dementia ? यदि कम उम्र में डायबिटीज बढ़ जाती है तो उससे डिमेंशिया का खतरा बना रहता है ।

What's the relationship between diabetes and dementia ? | यदि कम उम्र में डायबिटीज बढ़ जाती है तो उससे डिमेंशिया का खतरा बना रहता है ।
यदि कम उम्र में डायबिटीज बढ़ जाती है तो उससे डिमेंशिया का खतरा बना रहता है ।

What's the relationship between diabetes and dementia ?

यदि कम उम्र में डायबिटीज बढ़ जाती है तो उससे डिमेंशिया का खतरा बना रहता है ।  एक ताजा अध्ययन में डिमेंशिया और डायबिटीज के बीच खतरे को लेकर आगाह किया है और शोध में बताया गया है कि टाइप टू डायबिटीज से अगर पीड़ित रोगी वृद्धावस्था के दौरान डिमेंशिया का खतरा बढ़ सकता है । 60 वर्ष में होने वाले डायबिटीज पीड़ितों की अपेक्षा यह बीमारी 3 गुना अधिक हो जाती है ।

इतनी कम उम्र में डायबिटीज की बीमारी हो जाती है उनमें यह खतरा 60 वर्ष में होने वाले डायबिटीज पीड़ितों की अपेक्षा 3 गुना अधिक होता है यूरोपियन एसोसिएशन के डायबिटीज के विशेष अध्ययन से जुड़े जर्नल में प्री डायबिटीज और डिमेंशिया के बीच संबंधों की जांच की गई है अमेरिका के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से जुड़े जैकी हु प्रोफेसर एलिजाबेथ ने अपने अध्ययन में बताया है कि डायबिटीज अगर बहुत पहले हो जाता है तो वह वृद्धावस्था के अंदर डिमेंशिया के खतरे को बढ़ा देता है।

यह भी पढ़े :-  Jau Ka Atta : जौ का आटा और दलिया अब लोगों की इम्युनिटी को बढ़ाएगा जानिए कैसे ?


शोधकर्ताओं ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए एक विशेष डेटा विश्लेषण किया गया है । यह आंकड़ा अमेरिका के लोग जब वे 45 और 64 वर्ष के बीच में थे तो उनमें कुछ ऐसे लोग थे जिन्हें डायबिटीज नहीं था लेकिन वे उसे कगार पर थे जबकि कुछ ऐसे प्रतिभागी थे । जिन्हें प्री डायबिटीज थे शोध की टीम ने अपने विश्लेषण में यह पाया कि कम उम्र में डायबिटीज से पीड़ित लोगों में डिमेंशिया का खतरा सावर से पहले डायबिटीज पीड़ित होने वाले की अपेक्षा में 3 गुना से अधिक बढ़ गया था। वैज्ञानिकों ने अध्ययन में यह भी बताया गया है कि यदि 80 वर्ष की उम्र में टाइप टू डायबिटीज से पीड़ित रोगी होने पर उन्हें डिमेंशिया का खतरा ने होने के बराबर था।

यह भी पढ़े :-  Free Platelet Transfusion for Dengue Patients : सरकारी अस्पतालों के अंदर डेंगू के मरीजों को मुफ्त में मिलेंगी प्लेटलेट्स । 

FAQ: -

alzheimer's and diabetes: type 3
Type 2 diabetes and dementia
Dementia and diabetes life expectancy
Explain the links between diabetes and depression
it is estimated that the risk of dementia increases by 50% for those with diabetes.
Diabetic dementia
Type 3 diabetes
Uncontrolled diabetes and dementia