Weather Today News : आज वर्षा के साथ पड़ेंगे ओले और 9 डिग्री पारा गिरा
Weather Today News : आज वर्षा के साथ पड़ेंगे ओले और 9 डिग्री पारा गिरा प्रदेश के अंदर ऑरेंज अलर्ट 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेंगी हवाएं । आंधी से होगा नुकसान पानीपत में 6 खंबे टूट गए और तारों पर टहनियां गिरने से कई आसपास के गांव में ब्लैकआउट की स्थिति रही ।

Weather Today News
आज वर्षा के साथ पड़ेंगे ओले और 9 डिग्री पारा गिरा । प्रदेश के अंदर ऑरेंज अलर्ट 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेंगी हवाएं । आंधी से होगा नुकसान पानीपत में 6 खंबे टूट गए और तारों पर टहनियां गिरने से कई आसपास के गांव में ब्लैकआउट की स्थिति रही । फतेहाबाद जिले में तारे टूटने से 50 गांव में बिजली आपूर्ति बंद रही । मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है मंगलवार की शाम को रुक-रुक कर हुई भारी वर्षा के कारण पारा गिरा है I
अधिकतम तापमान में 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है लोगों को मई माह में ठंडक का बहुत ही अच्छा अहसास हुआ है । मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि वीरवार के दिन ओलावृष्टि होने के साथ-साथ वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है । 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से गति से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है । 28 मई तक प्रदेश में वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से पश्चिमी विपक्ष के चलते ओलावृष्टि और साथ में वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है ।
यह भी पढ़े : - Indian Women Wrestler Protest : 28 को होगी सर्व खाप महिला महापंचायत नये संसद भवन में
मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ-साथ वर्षा शुरू हो गई थी और बुधवार सुबह से ही हिसार के सहित आसपास अन्य जिलों में भी बारिश शुरू हो गई थी ।
मौसम में बदलाव होने के कारण सुबह से ही काली घटा के बादल छा गए थे, जिससे कि वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा । मौसम में बदलाव का यह मुख्य कारण मंगलवार को हिसार का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस था जो वर्षा के कारण बुधवार को यह गिरकर 35.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है । इस मौसम के बदलाव में तेज वर्षा और तेज हवा के कारण कई आसपास के जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं ।.
हिसार जिले के सेक्टर 3 में एक बिजली का ट्रांसफार्मर भी गिर गया है । इस बदलते मौसम में वर्षा के कारण सिरसा जिला में 650 पोल और 200 पेड़ गिरे इसी के साथ जींद जिले में आंधी के जाने की वजह से 22 खंबे टूटे हैं । अगले 3 दिन तक 28 मई प्रदेश में इस वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है । वर्षा के कारण तापमान गिरा है और लोगों को ठंडक का आनंद मिला है ।
यह भी पढ़े : - Neeraj Chopra ranked World No. 1 in men's javelin throw : नीरज चोपड़ा विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन गए