Weather News in Hindi | Daily Weather News in Hindi | आज का मौसम इन जिले में काफी ओलावृष्टि हुई
Weather News | Daily Weather News | आज का मौसम इन जिले में काफी ओलावृष्टि हुई बदला मौसम मई महीने में 15 साल बाद इस बार मई महीने में सिर्फ 5 दिन ही लो चली भिवानी फतेहाबाद सिरसा जींद रेवाड़ी महेंद्रगढ़ में करनाल जिले में काफी ओलावृष्टि हुई और 150 ग्राम तक के ओले गिरे । वीरवार से आमतौर पर 9 दिनों

Weather News in Hindi | Daily Weather News in Hindi |
बदला मौसम मई महीने में 15 साल बाद इस बार मई महीने में सिर्फ 5 दिन ही लो चली भिवानी फतेहाबाद सिरसा जींद रेवाड़ी महेंद्रगढ़ में करनाल जिले में काफी ओलावृष्टि हुई और 150 ग्राम तक के ओले गिरे । वीरवार से आमतौर पर 9 दिनों तक अपने वाला नौतपा शुरू हो गया, इस बार शुरू होते ही नौतपा के मंसूबे पर ओले भी पड़े जींद हिसार में तो काफी भारी मात्रा में ओलावृष्टि भी हुई और इसके साथ-साथ काफी मात्रा में वर्षा भी हुई इससे अधिकतम तापमान 45 डिग्री से गिरकर अब 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है । लोगों को तेज हवा चलने पर अब ठंड का एहसास होने लगा है, यह संभावना पहले ही थी कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण वर्षा और ओलावृष्टि होगी और तापमान में गिरावट भी होगी मई महीने के अंदर 15 वर्षों के बाद ऐसा बदलाव देखने को मिला है इस मई महीने में सिर्फ 5 दिन ही गर्म लो चली है ।
भारी वर्षा और ओलावृष्टि से तापमान तो गिरा है और इसके साथ-साथ सिरसा जिले में आसमानी बिजली गिरने के कारण चार ट्रांसफर जल गए हैं और घरों में दरारें भी आ गई हैं । तेज आंधी की वजह से अंबाला शहर में 19 बिजली के खंबे टूट गए जिसके कारण बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई । कैथल जिले के अंदर तेज हवा चलने के कारण टीन की छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई । मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार के दिन तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है । इस दौरान तेज हवा और आंधी चलने गरज चमक के साथ ओलावृष्टि के आसार ऐसे मौसम विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है कृषि मौसम विज्ञान डॉक्टर ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते फिर से तापमान में वृद्धि की जा सकती है
वीरवार की शाम को अचानक मौसम बदला हिसार भिवानी सिरसा जींद रेवाड़ी महेंद्रगढ़ करनाल की जिलों में वर्षा के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई अन्य जिलों में तेज हवा के संग वर्षा भी हुई जिसके कारण कई जिलों में बिजली विवादित रही । सिरसा जिला के अंदर बिजली के गिरने से बिजली के चार ट्रांसफर जल गए और आसपास के घरों में दरार आ गई आंधी में अंबाला में 19 बिजली के खंभे टूटे और जिसके कारण बिजली बाधित हुई । इस ओलावृष्टि के कारण कपास व सब्जियों की फसलों पर काफी असर पड़ा है ।
FAQ