Scammers use Artificial Intelligence (AI )to Cheat Victims - अब स्कैमर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ठगी कर रहे हैं ।‌

Scammers use Artificial Intelligence (AI )to Cheat Victims - अब स्कैमर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ठगी कर रहे हैं ।‌
Scammers use Artificial Intelligence (AI )to Cheat Victims - अब स्कैमर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ठगी कर रहे हैं ।‌
Scammers use Artificial Intelligence (AI )to Cheat Victims - अब स्कैमर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ठगी कर रहे हैं ।‌
बैंक खातों में सेंधमारी जबरन वसूली और जालसाजी जैसे साइबर अपराधों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी दुरुपयोग बहुत ज्यादा होने लगा है जो हर रोज नए नए तरह के साइबर अपराधों और इनसे बचने के उपायों के बारे में बता रहे हैं । 

 
कैसे आपको जालसाजी में फंसाते हैं स्कैमर्स
 
 
साइबर क्राइम अपराधी इंटरनेट मीडिया से आपकी तस्वीर ढूंढते हैं और फिर उन्हें एडिट करके अश्लील बना देते हैं साइबर अपराध के लगभग 60 प्रतिशत मामले इसी तरह से जुड़े हुए हैं ।  इसके तीन चरण है फोन पर दोस्ती फिर व्हाट्सएप पर अश्लील तस्वीर या वीडियो बनाकर भेजना और अंत में वीडियो कॉल । 

 
कॉल रिसीव होते ही किसी लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर सामने आती है और कुछ ही सेकेंड बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग से वीडियो बन जाती है फिर डराने धमकाने और पैसों की वसूली के साथ-साथ बैंक खातों की सेंधमारी तक का खेल करने लगते हैं । 

 
साइबर क्राइम से संबंधित ऐसी घटनाएं की सूची काफी लंबी है डीपफेक वीडियो बनाई जाती है और तस्वीरों से छेड़छाड़ की जा रही है । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंटस ऐप के माध्यम से किसी की शक्ल या शरीर का इस्तेमाल कर वीडियो को बनाया जा सकता है ।‌ इसके माध्यम से आवाज के पैटर्न को हूबहू आवाज भी बनाई जा सकती है बच्चों को जवान और बूढ़ा दिखाने वाले भी ऐप है ।
चेट जीटीपीटी-4 एपीआई से यह सब किया जा सकता है तस्वीर को मोशन के माध्यम से वीडियो में बदला जा सकता है चेहरों की भाव गरिमाएं वास्तविक तरीके से दिखाने लगती हैं । यह सब कार्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिथ्म का कमाल है और जिसमें इनकोड डिकोड और प्रोसेस करने की क्षमता होती है । 
 

 
इन उपायों से करें अपना बचाव ।
 
1- इंटरनेट मीडिया, डेटिंग एप्स और अन्य ऑनलाइन साइट पर अपनी व्यक्तिगत फोटो वीडियो और पहचान संबंधी जानकारी पोस्ट करते हुए सावधान रहें क्योंकि एक बार इंटरनेट पर सामग्री डालने पर और साझा करने पर इसे हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है । 
 
2- किसी भी अनजान लोगों से वीडियो कॉलिंग व्हाट्सएप कॉलिंग और वॉइस मैसेजेस करने से बचें । 
 
3 -अभिभावकों को भी अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए I 
FAQ:-
is using ai cheating
ai cheating essays
ai cheating school
ai cheating in games
ai cheat check
open ai cheating
can turnitin detect ai writing
corporate ai helping students cheat