Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रियरव्यू मिरर (पीछे देखने वाला शीशा) देखकर कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं पीएम मोदी ।

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रियरव्यू मिरर (पीछे देखने वाला शीशा) देखकर कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं पीएम मोदी ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में ट्रेन हादसा हुआ था तो रेल मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस भविष्य की ओर देखने में अक्षम करार दिया है । पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि वे केवल (रियरव्यू मिरर) पीछे देखने वाला शीशा देखकर ही कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं । जिसके एक के बाद एक दुर्घटना ही होगी इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कार लड़खड़ा क्यों रही है और आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है भाजपा और आर एस एस के साथ भी यही हो रहा है ।
अमेरिका यात्रा से वापस आए राहुल गांधी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेसी यूएसए द्वारा रविवार को यहां जेविटस सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया । राहुल गांधी का यात्रा का यह आखिरी पड़ाव था इससे पहले उन्होंने सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी की यात्रा भी की थी । कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि हमारे देश में एक समस्या है भाजपा और आरएसएस भविष्य की ओर देखने में सक्षम में है । उनसे आप कुछ भी पूछो वह पीछे की ओर देखते हैं अगर आप भाजपा से पूछोगे कि ट्रेन हादसे में क्या हुआ वह कहेंगे कि कांग्रेस पार्टी ने 50 वर्ष पहले ऐसा किया था इसलिए हुआ ।
अन्य बात अगर आप भाजपा से पूछोगे कि उन्होंने पाठ्य पुस्तकों में पीरियोडिक टेबल को क्यों हटाई तो वह कांग्रेस पार्टी द्वारा 60 वर्ष पहले किए गए किसी काम का जिक्र कर देंगे । उनका यही पहली प्रतिक्रिया पुरानी बातों का जिक्र करना ही होती है राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि आप उनकी बातों को सुने उनके मंत्रियों की बातें सुने प्रधानमंत्री की बात भी सुने आप उन्हें कभी भविष्य की बात करते नहीं मिलोगे ।
वे नेता केवल अतीत की बातें ही करते हैं और अतीत से किसी ने किसी को दोषी ठहराते हैं । पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जब एक ट्रेन हादसा हुआ था तो उनकी पार्टी ने यह नहीं कहा था कि हादसा अंग्रेजों की गलती की वजह से हुआ बल्कि कांग्रेस के मंत्री ने कहा था कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं । राहुल गांधी ने यह कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है एक जिस पर कांग्रेस विश्वास कर रही है और दूसरी ओर भाजपा व r.s.s. मानती है
राहुल गांधी ने इसकी व्याख्या करने का सबसे सरल तरीका यह है कि एक तरफ महात्मा गांधी है और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा एक और आपकी तरह एक सहायक इंसान है आप जैसा भारतीय प्रवासी है वास्तव में शायद भारत को कई वर्षों में मिला सबसे प्रभावशाली एन आर आई। वे एक विनम्र व्यक्ति एक साधारण व्यक्ति साथ ही में एक ऐसा व्यक्ति जो दूरदर्शी था जो भारत में विश्वास रखता था जिसने अहिंसा का प्रसार किया और सत्य की खोज की थी यही वह विचारधारा है जिसका हम पालन कर रहे हैं यही विचारधारा है जिसका इस कमरे में बैठे आप सभी पालन करते हैं ।