Public Health Deparment : गांव के चौक पर जमीन के ऊपर बनाकर नक्शा और उससे बताया जाएगा कि आपके गांव के अंदर हर घर में कैसे पहुंचेगा स्वच्छ पानी ।

Public Health Deparment : गांव के चौक पर जमीन के ऊपर बनाकर नक्शा और उससे बताया जाएगा कि आपके गांव के अंदर हर घर में कैसे पहुंचेगा स्वच्छ पानी ।
जल जीवन मिशन की टीम हर एक गांव गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से पूछ कर यह जानकारियां ले रही हैं और उनका समाधान भी कर रहे हैं । आपको बता दें कि गांव के मुख्य चौक में जमीन पर बनाया नक्शा आपको बताएगा कि आपके घरों तक स्वच्छ पानी कैसे पहुंचाया जा सकता है। यह अपने तरह का एक विशेष प्रयोग माना गया है जिसके परिणाम भी अच्छे आ रहे हैं । स्वच्छ जल आपूर्ति की दिशा में इसे एक बड़ी महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है
public health Deparment
आपको यह भी बता दें कि प्रदेश भर में जल जीवन मिशन की टीम गांव गांव में जाकर गांव वालों से ही पेयजल से संबंधित जानकारियां ले रही हैं और उन्हें नक्शा तैयार करके गांव वालों को इस समस्या के निपटान करवाने बारे जानकारियां दे रही हैं । गांव वालों की इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है । विभाग के कर्मचारी रंगों के माध्यम से नक्शा और और रंगों के माध्यम से सप्लाई का हाल बताते हैं । इस नक्शे में सारी जानकारी होती है नक्शा तैयार करने के बाद उसकी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी भी तैयार की जाती है ग्रामीणों से ली गई पूरी जानकारी इस नक्शे में दर्शाई जाती है और बड़ी समस्या हो तो विभाग के मुख्यालय को भेजी जाती है । अगर छोटी मोटी समस्या हो तो उसका समाधान जे ई स्तर पर ही करवा दिया जाता है अधिकारियों को यह सब ऑनलाइन भेज दिया जाता है ।
उन्होंने इस नक्शा बनाने के काफी फायदे बताए हैं अधिकारियों को साइट पर जाने का समय बचता है । इससे समस्या का जल्दी ही निपटान होता है गांव की पूरी सप्लाई की व्यवस्था का पता चलाने का समय कम हो जाता है । कहां पर लीकेज वगैरह है इसका पता भी चल जाता है। कहां टूटी है या नहीं इस बारे में भी पता चल जाता है गांव के किस हिस्से में हरियाली कम है उस पर काम करने में आसानी रहती है ।