Bollywood : Prabhas New Film Adipurush Release Update - आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में होने वाली है रिलीज ।

Bollywood : Prabhas New Film Adipurush Release Update - आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में होने वाली है रिलीज ।
Bollywood : Prabhas New Film Adipurush Release Update - आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में होने वाली है रिलीज ।

Bollywood : Prabhas New Film Adipurush Release Update - आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में होने वाली है रिलीज । 

आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में होने वाली है रिलीज । आदि पुरुष फिल्म दुनिया भर में जहां जहां दिखाया जाएगा वहां पर हनुमान जी के लिए एक सीट सिनेमाघरों में खाली रखी जाएंगी । सभी सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट आरक्षित रखी जाएगी । कहते हैं कि जहां भी राम कथा का पाठ होता है वहां हनुमान जी विराजमान होते हैं

समय और स्थान उनके लिए कभी भाधा नहीं बनते हैं वह अलग-अलग जगहों पर एक ही समय पर उपस्थित रह सकते हैं । इन्हीं प्रचलित धारणाओं के आधार पर अब फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राऊत ने फिल्म के निर्माताओं से यह आग्रह किया है कि आदि पुरुष के हर शो के अंदर एक सीट बजरंगबली के लिए खाली रखी जावे ।

यह भी पढ़ें :- फिल्म डंकी Danki में शाहरुख खान के अलावा ये चार बड़े स्टार भी आएंगे नजर 

पैनइंडिया फिल्म आदिपुरुष के प्रमोशन को लेकर मंगलवार को फिल्म के कलाकार प्रभास, कृति सेनन, निर्माता भारत भूषण और ओम रावत तिरुपति में स्थित है स्टेडियम में वहां पहुंचे ।  मौके पर ओम राऊत ने कहा कि मेरी (आई) मां कहती है कि जब भी रामायण का मंचन होता है तब हनुमान जी उसे देखने आते हैं ।‌  ऐसे में फिल्म के निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर्स से निवेदन किया है कि हनुमान जी के लिए आदिपुरुष फिल्म में हर शो के अंदर एक सीट उनके लिए आरक्षित रखी जावे यह कहते हुए ओम भावुक भी हो गए । इस बारे में सभी निर्माताओं ने तुरंत अपनी सहमति प्रकट की ।

मौके पर इस कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए एक प्रशंसक तेजी से भागता हुआ मंच की तरफ प्रभास अभिनेता की ओर बढ़ने लगा लेकिन दूसरी ओर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर पकड़ लिया । कार्यक्रम के दौरान अभिनेता प्रभास से प्रशंसकों ने पूछा कि वह शादी कब कर रहे हैं जवाब में अभिनेता प्रभास ने कहा कि जब भी शादी होगी तिरुपति में ही करेंगे ।

यह भी पढ़ें :- 200-300 करोड़ के बजट में बनेगी  शक्तिमान फिल्म - मुकेश खन्ना ने किया खुलासा