Novak Djokovic Returns to World Number One Ranking : नोवाक जोकोविक एक बार फिर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे । 

Novak Djokovic Returns to World Number One Ranking : नोवाक जोकोविक एक बार फिर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे । 
Novak Djokovic Returns to World Number One Ranking : नोवाक जोकोविक एक बार फिर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे । 
Novak Djokovic Returns to World Number One Ranking : नोवाक जोकोविक एक बार फिर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे । 
 
फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल्स मुकाबले में रिकॉर्ड 23 वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविक एटीपी रैंकिंग में कार्लोस अलकराज को पछाड़कर आधिकारिक तौर पर दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं । 

नोवाक जोकोविक दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में उतरे थे लेकिन फाइनल में कैस्पर रुड को हराकर खिताब जीतने में सफल रहे । 

 
एटीपी रैंकिंग में अब अलकराज दूसरे और डेनिल मेदवेदेव तीसरे स्थान पर हैं । जबकि रूड चौथे स्थान पर बने हुए हैं । राफेल नडाल कुल्ले की चोट के कारण जनवरी से वह इस चैंपियनशिप से बाहर चल रहे हैं । 

फ्रेंच ओपन खिताब के बारे में नोवाक जोकोविक बोले मुझे महान बताना इस दौर के दिग्गजों का अपमान है । इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर दौर में खेलने की परिस्थितियां अलग रही है और हर दौर में महान खिलाड़ी भी रहे हैं इसलिए सिर्फ उन्हें महान बताना सभी दौर के दिग्गज खिलाड़ियों का अपमान है ।