National Rural Livelihood Mission (NRLM)- साल 2024 से पहले पहले ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़े जाएंगे 1 करोड़ नए परिवार ।

National Rural Livelihood Mission (NRLM)- साल 2024 से पहले पहले ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़े जाएंगे 1 करोड़ नए परिवार ।
साल 2024 से पहले पहले ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़े जाएंगे 1 करोड़ नए परिवार । दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को केंद्र सरकार ग्रामीण परिवारों की समृद्धि के लिए उन्हें मील का पत्थर मान रही है। इनकी सफलता की गाथा सुनाने के साथ ही सरकार की नजर इसका दायरा बढ़ाने की ओर है ।
देशभर में अभी तक 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाएं सवंय सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं केंद्र सरकार का लक्ष्य साल 2024 से पहले पहले इनकी संख्या 10 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है । इसी तरह समय सहायता समूह के माध्यम से कुल 10 करोड परिवार इस योजना के लाभार्थी वर्ग में शामिल हो जाएंगे और उनको इस मिशन का काफी फायदा होगा। इस उद्देश्य के साथ-साथ देश की समृद्धि में गांव की भागीदारी बढ़ाने पर भी दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ मंगलवार को नई दिल्ली में हुआ ।
यह भी पढ़ें :-2000 रुपये का नोट बंद करने के बाद अब जारी होगा 1000 रुपये का नोट
इसके अतिरिक्त विश्व बैंक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने किया । उन्होंने यह भी कहा कि सवंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं जिनकी आय 19% जबकि बचत में 28% की वृद्धि देखने को मिली है और उन्हें इस स्कीम का काफी लाभ भी हुआ है । वर्चुअल के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े अन्य राज्यों से संबंधित अधिकारियों से उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 10 करोड पात्र महिलाओं को सवंय सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य साल 2024 से पहले पहले प्राप्त कर लेना है ।
केंद्रीय मंत्री ने यह विश्वास भी जताया है कि महिला स्वयं सहायता समूह आने वाले दिनों में भारत के परिवर्तन का एक बहुत बड़ा माध्यम भी बनेगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का जो लक्ष्य तय कर रखा है । उसमें इन महिलाओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी, देश की समृद्धि में गांव की ओर सहभागिता कैसे बड़े इस पर विभिन्न विषयों में विचार मंथन शुरू हुआ ।
यह भी पढ़ें :-आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में होने वाली है रिलीज ।