Mukesh Khanna Reveals Shaktimaan Film : 200-300 करोड़ के बजट में बनेगी  शक्तिमान फिल्म - मुकेश खन्ना ने किया खुलासा 

Mukesh Khanna Reveals Shaktimaan Film : 200-300 करोड़ के बजट में बनेगी  शक्तिमान फिल्म - मुकेश खन्ना ने किया खुलासा 
200-300 करोड़ के बजट में बनेगी  शक्तिमान फिल्म - मुकेश खन्ना ने किया खुला
Mukesh Khanna Reveals Shaktimaan Film : 200-300 करोड़ के बजट में बनेगी  शक्तिमान फिल्म - मुकेश खन्ना ने किया खुलासा 
 
यह फिल्म इंटरनेशनल लेवल की होगी फिल्म मुकेश खन्ना ने पिछले साल सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ बड़े पर्दे पर शक्तिमान फिल्म Shaktiman लाने के लिए हाथ मिलाया था. इसका ऐलान सोनी पिक्चर्स ने एक टीजर वीडियो शेयर किया था.  फैंस तभी से एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. अब इस फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर मुकेश खन्ना ने एक बड़ा ऐलान किया  है.

 
1990 के दशक के फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने का ऐलान हुआ है एक्टर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. अब उन्होंने अपने किरदार शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट दी कर है . टीवी पर मुकेश खन्ना  Mukesh Khanna ने कई सालों तक शक्तिमान का किरदार निभाया था. काफी समय पहले शक्तिमान पर फिल्म बनाने का ऐलान भी किया गया था 
 
200-300 करोड़ में बनेगी शक्तिमान फिल्म 
 
मुकेश खन्ना ने अपने Youtube Channel भीष्म इंटरनेशनल पर Pending प्रोजेक्ट 'शक्तिमान' को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने फैंस से कहा कि ये फिल्म जरूर बन रही हैं. इये फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बड़ा प्लान किया भी बनाया गया है. मुकेश खन्ना का कहना है कि फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट कर चुके हैं. ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म होने वाली है. फिल्म पर 200-300 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं.

 
फिल्म में कौन कौन से Star आएंगे नजर ?
 
मुकेश खन्ना ने कहा कि इसे Spinder Man बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स बनाएगी. लेकिन इसमें देरी होती रही.  Covid-19 के कारण इसका काम रुक गया था. लेकिन ये फिल्म जरूर बनेगी और वे किसी न किसी माध्यम से फिल्म का हिस्सा जरूर होंगे.  मुकेश खन्ना ने फिल्म की कास्ट के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया है  वो बोले कि मैं अभी फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में कुछ नहीं कहा  जा सकता. आपको ये जरूर बता सकता हूं कि ये बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है, इसलिए समय लगना है. फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी. इसे कौन डायरेक्ट करेगा आदि के बारे में जानकारी आपको जल्द मिलेगी.

 
साल 2022 में Soni पिक्चर्स ने टीजर शेयर कर फिल्म का ऐलान किया था. इसमें कहा गया था 'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर  सुपरहीरो ट्राइलॉजी के रूप में ला रहे है. खबर थी कि इस फिल्म के हीरो Ranvir Singh हो सकते हैं. हालांकि अब देखना होगा कि कौन इसमें सुपरहीरो के रूप में नजर आएगा.