Monkeys were Excluded from Wild and Domestic Categories- बंदरों को वन्य और घरेलू श्रेणियों से किया बाहर । 

Monkeys were Excluded from Wild and Domestic Categories- बंदरों को वन्य और घरेलू श्रेणियों से किया बाहर । 
Monkeys were Excluded from Wild and Domestic Categories- बंदरों को वन्य और घरेलू श्रेणियों से किया बाहर । 
Monkeys were Excluded from Wild and Domestic Categories- बंदरों को वन्य और घरेलू श्रेणियों से किया बाहर । 
 
वाइल्ड लाइफ जीव की श्रेणी से हटा दिया गया है बंदरों को और अब इन्हें सामान्य प्रजाति का नाम दिया । केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद बंदर और बिल्ली और कुत्तों जैसी श्रेणियों में आएंगे । सरकार की अधिसूचना के बाद बंदरों से वाइल्डलाइफ अफसरों ने हटाया नियंत्रण । 

 
सरकार की वाइल्ड लाइफ जीवों की 2023 की अधिसूचना में बंदरों को सुरक्षित जीव की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है और बंदर अब घर के रहे ना जंगल के । ऐसे में बंदरों के मामले में अब वन विभाग और वाइल्डलाइफ अधिकारियों का नियंत्रण नहीं रहा है । बंदरों को बिल्ली और कुत्ते की श्रेणी में आने वाले आवासीय घुमंतू प्रजाति के जीवों के श्रेणी में रख दिया गया है ।

बंदरों की संख्या जंगल से ज्यादा अब बस्तियों में होने के चलते विशेषज्ञों ने कमेटी ने इसका सुझाव दिया था अप्रैल 2023 में जारी किए गए नए वाइल्ड लाइफ से दूर से बंदरों को बाहर करने का शासनादेश जारी कर दिया गया । आपको बता दें कि अब औपचारिकता पूरी करके जून से इसको देशभर में लागू कर दिया जाएगा । 
 

बंदर अब आवासीय घुमंतू जीवो की श्रेणी में आ गए । 
 
वाइल्ड लाइफ से बाहर होने के बाद अब बंदर आवासीय घुमंतू जीवो की श्रेणी में आ गए हैं ऐसे जीव आवासीय कालोनी में ही रहते हैं लेकिन स्वतंत्र होते हैं इनमें सांड बिल्ली कुत्ता आदि आते हैं । इस श्रेणी के जीव संक्षिप्त नहीं होते हैं बल्कि इन पर किसी प्रकार का अत्याचार होना या इन को नुकसान पहुंचाने की स्थिति जिम्मेदारी तय कर दी गई है । ऐसे मामलों में जिला पंचायत नगर पालिका नगर पंचायत और नगर निगम और ग्राम पंचायत को कार्रवाई का अधिकार होगा ।