Lionel Messi Retirement From Next World Cup : लियोन मेसी नहीं खेलेंगे अगला विश्वकप । 

Lionel Messi Retirement From Next World Cup : लियोन मेसी नहीं खेलेंगे अगला विश्वकप । 
messi retirement after winning world cup,messi about his retirement after world cup,messi retirement interview,messi interview after world cup,messi retirement,messi interview after winning world cup,last world cup,messi interview after world cup final,messi interview world cup 2022,lionel messi,messi interview after winning world cup final,lionel messi skills,retirement planning at 55,messi interview on his retirement,lionel messi vs honduras,retirement planning

Lionel Messi Retirement From Next World Cup : लियोन मेसी नहीं खेलेंगे अगला विश्वकप । 

अर्जेंटीना स्टार स्ट्राइकर फुटबॉलर लियोन मेसी 2026 विश्व कप नहीं खेलेंगे । पिछले साल अर्जेंटीना को विश्वकप जिताने वाले 35 वर्षीय लियोन मेसी ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है । हालांकि विश्वकप के दौरान भी लियोन मेसी ने लगातार कहा था कि यह उनका अंतिम विश्व कप मैच होगा


 अर्जेंटीना के कोच लियोन  स्कॉलानी टीम साथियों और प्रशंसकों को आशा थी कि वे सात बार के बेलन डिओर विजेता मेसी अमेरिका मेक्सिको और कनाडा में होने वाले अगले विश्व कप में खेलेंगे । लियोन मेसी से चीन में मंगलवार को इस बारे में पत्रकारों ने 2026 विश्व कप खेलने के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में यह कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं विश्वकप खेल पाऊंगा ।

आपको बता दूं कि कतर में मेरा अंतिम विश्वकप था । मैं देखूंगा की स्थिति क्या होती है लेकिन अगर आज की बात करें तो मैं अगले विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा । लियोन मेसी अर्जेंटीना टीम के साथ चीन पहुंचे हैं जहां वे गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद इंडोनेशिया के साथ मैत्री मैच खेलेंगे । लियोन मेसी ने पिछले सप्ताह अमेरिका की मेजर साकर लीग की टीम इंटर मिलान CF से जुड़ने की घोषणा की थी ।

आपको बता दें कि लियोन मेसी ने कतर में अपना पांचवां विश्व कप खेला था और टीम को ट्रॉफी दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । लियोन मेसी ने सात मैचों के दौरान सात गोल किए थे और विश्वकप के हर चरण में गोल दागने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए थे । इसके साथ साथ आपको यह भी बता दें कि वह गोल्डन बाल जीतने वाले पहले फुटबॉलर भी बने थे ।

ये भी पढ़े :-Karim Benzema Became the World's Most Expensive Footballer France's- बेंजेमा बने दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर

FAQ:-