Kurukshetra Kisan Protest : Haryana Farmer Protest - कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों पर हुआ लाठीचार्ज

Kurukshetra Kisan Protest : Haryana Farmer Protest - कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों पर हुआ लाठीचार्ज
Kurukshetra Kisan Protest : Haryana Farmer Protest
Kurukshetra Kisan Protest : Haryana Farmer Protest   कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों पर हुआ लाठीचार्ज
प्रदेश भर में प्रदर्शन सूरजमुखी के MSP पर हुआ यह संग्राम जीटी रोड से हटाने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग । सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जीटी रोड पर किसानों ने जाम लगा दिया और पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए लाठीचार्ज भी किया किसानों ने शाहाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम कर दिया था । इस राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाने के लिए पुलिस को करीबन 6:30 घंटे लगे ।

पुलिस की कार्रवाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश से जोड़कर भी देखा जा रहा है । जबकि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह स्पष्ट कहा है कि जब कोई अन्य उपाय ने बचे तो आप बल प्रयोग करके जाम को खुलवाना चाहिए ।‌ वही पुलिस कार्रवाई के विरोध में देर शाम करनाल कैथल यमुनानगर जैन सहित कई जिलों के किसानों ने सड़कें जाम कर दी । कई जगहों पर पुलिस से झड़प हुई तो कई जगह प्रशासन के आश्वासन देने पर किसान शांत हो गए । शाहाबाद में किसानों को दोपहर 12:00 बजे प्रशासन और पुलिस को चकमा देकर जीटी रोड पर पहुंच गए थे पुलिस ने तीन बार का अल्टीमेट दिया । उपायुक्त महोदय ने बताया कि जाम खुलवाने को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया गया किसान नहीं माने तो इस पर यह कार्रवाई करनी पड़ी करीब 6:30 घंटे बाद यह जाम खुलवाया गया ‌। रोहतक सिरसा में भी पुलिस ने जाम खुलवाएं हिसार के रामायण टोल पर भी काफी बहस हुई सोनीपत और फतेहाबाद में हाईवे पर प्रदर्शन किया । 

 
क्या है विवाद जानिए :-
सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6400 रुपए प्रति क्विंटल है । किसान इसी समर्थन मूल्य पर अपनी खरीद की मांग कर रहे हैं जबकि हरियाणा प्रदेश सरकार भावांतर भरपाई योजना के तहत खरीद कर रही है ।अनाज मंडियों में है हैफेड की ओर से 4800 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी जा रही है और ₹1000 किसान को भावांतर भरपाई के तहत दिए जा रहे हैं । किसान नेता गुरनाम सिंह  ने यह कहा है कि इससे किसानों को प्रति कुंटल 1000 से 1200 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान उठाना पड़ रहा है मंडियों में किसान की सूरजमुखी 4100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है । 

 
जाम से रूट को डाइवर्ट किया सफर बड़ा लोगों का और वाहन चालक भी काफी परेशान हुए।
चंडीगढ़ अंबाला की तरफ से करनाल दिल्ली यमुनानगर जाने वाले वाहन चालकों को जीटी रोड पर न चढ़कर साथ लगते अमन होटल के नजदीक वाले पुल के नीचे से साहा कट से उन्हें भेजा गया वहां साहा कट से वाया दोसड़का होते हुए लाडवा पहुंचे यहां से यमुनानगर और करनाल दिल्ली गए । यमुनानगर की तरफ से जाने वाले वाहनों को पीपली चौक के नीचे से निकाला गया वहां लाडवा होकर यमुनानगर पहुंचे ।