Football : Karim Benzema Became the World's Most Expensive Footballer France's- बेंजेमा बने दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर

Football : Karim Benzema Became the World's Most Expensive Footballer France's- बेंजेमा बने दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर I
बेंजेमा बने दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर और पिछले वर्ष के बेलन और विजेता करीम बेंजेमा दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बन गए हैं । अपने पुराने क्लब रियल मेड्रिड के पुराने साथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए वह भी सऊदी अरब के कलम से जुड़े हुए हैं ।
उन्होंने रोली के चैंपियन क्लब में अति हाथ के साथ 3 वर्षों के लिए लगभग 400 मिलियन यूरो प्रति वर्ष का अनुबंध कर लिया है । सफेद के सिर्फ क्लब रियल मेड्रिड को 2 दिन पूर्व अलविदा कहने वाले स्टार खिलाड़ी के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है । जिन्होंने इस वर्ष में शुरुआत में सऊदी अरब के कलब नस्त्र के साथ 2 वर्ष का अनुबंध किया था । किसके साथ साथ ही सऊदी अरब के कलब अल हिलाल ने मेसी को 500 मिलीयन यूरो का प्रस्ताव भी भेजा था । अगर मेसी यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले हैं ।
यह भी पढ़ें :- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने भारतीय टीम को पड़ी भारी ।
अब सऊदी अरब के कल्बो की नजरें शीर्ष खिलाड़ियों पर टिकी हुई है । सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब के क्लबों की नजरें अब शीर्ष फुटबॉल खिलाड़ियों पर टिकी हुई है । विश्व फुटबॉल के शीर्ष 7 खिलाड़ियों को सऊदी के अलग-अलग क्लब में शामिल करने में जुटे हुए हैं । रोनाल्डो और बेन्जिमा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के सऊदी अरब प्रो लीग में जाने से इनमें कोई संदेह नहीं है कि सऊदी अरब प्रोलिक का स्तर ऊंचा हो गया है ।
यह भी पढ़ें :- पहलवानों ने प्रदर्शन को किया स्थगित सरकार के आश्वासन पर