Israel Hamas War : ग़ाज़ा पहुंचा हिज़्बुल्लाह का दस्ता? | World War3 | Gaza | Hezbollah

खाजा में घुसे इजराइल के कमांडो किसके निशाने पर हैं इनके एकएक मूवमेंट पर उनकी नजर है यह जहां भी जाते हैं उनके टारगेट पर रहते हैं यह यहां जो कुछ करते हैं उनकी मर्जी से करते हैं दिन के 24 घंटे घंटे के सा

Israel Hamas War : ग़ाज़ा पहुंचा हिज़्बुल्लाह का दस्ता? | World War3 | Gaza | Hezbollah

खाजा में घुसे इजराइल के कमांडो किसके
निशाने पर
हैं
इनके एकएक मूवमेंट पर उनकी नजर
है यह जहां भी जाते हैं उनके टारगेट पर
रहते
हैं यह यहां जो कुछ करते हैं उनकी मर्जी
से करते हैं दिन के 24 घंटे घंटे के सा
मिनट और मिनट के सा सेकंड ये उनके के
निशाने पर
है ऐसा सिर्फ ग्राउंड ऑपरेशन में शामिल
सेना के साथी नहीं है इनके टैंक भी टारगेट
पर
है
गाजा में घुसे एकएक टैंक की हलचल उनके
इशारे पर हो रही है ये इजराइल के दोस्त
नहीं उनके जानी दुश्मन
है अब सवाल है कि अगर यह दुश्मन है तो
गोली क्यों नहीं चला रहे हैं इनको मौत के
घाट क्यों नहीं उधर रहे आखिर इनको अपने
इलाके में और अंदर तक क्यों आने दे रहे
हैं जवाब है हमास ने गाजा में मौत का जाल
बिछा रखा है यह जाल हवाई हमले में बर्बाद
हुई इमारतों के मलबे में बनाया गया है
दावा है कि इस मलबे में ही हमास ने इजराइल
के सैनिकों के लिए किल जोन बना रखा है किल
जोन भी ऐसा पहले कभी नहीं देखा जैसा एक
ऐसा किल जोन जहां जो आएगा मारा जाएगा दावा
है कि इस जाल की तरफ बढ़ते इजरायली
सैनिकों के एक-एक कदम मौ के और करीब ला
रहे हैं क्योंकि स्किल जन में हमास ने
सैकड़ों स्नाइपर छिपा रखे
हैं शौक गना ये सुनकर यह खुफिया रिपोर्ट
ही चौकाने वाली है दावा है कि गाजा में
ग्राउंड ऑपरेशन करने घुसी सेना के यह एकएक
कदम मौत की तरफ बढ़ रहे हैं हमास की एक
खुफिया वार प्लान लीक हुई है इस प्लान में
इजराइल के सैनिकों को मौत के जाल में
फंसाने वाली उनकी खौफनाक रणनीति का पता
चलता है इस रणनीति में सिर्फ इजराइल के
सैनिकों के लिए ही मौत का जाल नहीं बिछाया
गया है इजराइल के टैंकों को तबाह करने का
खुफिया इंतजाम किया गया
है खुफिया रिपोर्ट की माने तो हमास ने
हवाई हमले के मलबे के नीचे विस्फोटक छुपा
रखा है जिसका इस्तेमाल हमास इजराइल की


टैंकों को उड़ाने के लिए कर सकता है जब भी
टैंक मलबे के करीब से गुजरेंगे मलबे में
जमा बारूद में विस्फोट होगा और आसपास
मौजूद सैनिक से लेकर टैंक तक सब कुछ जलकर
खाप हो
जाएगा सवाल है क्या यह सच में होने वाला
है अगर होने वाला है तो कब होने वाला
है कैसे होने वाला
है अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट के
विश्लेषकों की माने तो इजराइल के हवाई
हमले ही उनकी जान के दुश्मन बनने वाले हैं
इजराइल गाजा में जहां-जहां भी बम गिरा रहा
है वहां हमास मौत का कुआ खोद रहा है
इजराइल जिस भी इमारत को तबाह कर रहा है
उसे हमास किल जोन में बदलता जा रहा है एक
ऐसा किल जोन जहां कदम रखते इजराइली
सैनिकों को कोई भी नहीं बचा
पाएगा अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टिट्यूट की
रिपोर्ट बताती है कि आईडीएफ के सैनिकों पर
हमला करने से पहले हमास छुपने के लिए
भूमिगत सुरंगों के साथ-साथ मलबे के ढेर का
इस्तेमाल कर सकता है अमेरिकन एंटरप्राइज
इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी
है कि जमीन पर मौजूद इजराइली सैनिकों को
हमास अपने किल जोन में खींच रहा
है अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टिट्यूट की
रिपोर्ट बताती है कि आईडीएफ के सैनिकों पर
हमला करने से पहले हमास छुपने के लिए
भूमिगत सुरंगों के साथ-साथ मलबे के ढेर का
इस्तेमाल कर सकता है अमेरिकन एंटरप्राइज
इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी
है कि जमीन पर मौजूद इजरायली सैनिकों को
हमास अपने किल जोन में खींच रहा है
अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट के
विश्लेषकों ने दावा किया है कि गाजा में
बिखरा पड़ा इमारतों का मलबा हमास के
स्नाइपर के लिए एक अभेद कवर देने वाला है
जिसका इस्तेमाल कर हमास के स्नाइपर इजराइल
के सैनिकों के लिए काल बन सकते हैं
अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट की
रिपोर्ट की माने तो में बिखरा मलबा इजराइल
की ग्राउंड ऑपरेशन वाले मिशन को कमजोर कर
सकता है क्योंकि हमास के स्नाइपर के मलबे
में छिपे होने के चलते इजराइली सैनिकों के
लिए जमीन पर नेविगेट करना मुश्किल हो
जाएगा और यह हमास के लिए फायदेमंद साबित
होगा क्योंकि हमास ने गाजा में एक नहीं
सैकड़ों किल जोन बना रखे हैं जिसकी लक इस
सेटेलाइट तस्वीर में दिख जाती
है


सीमा पर मौजूद दीवार को पार कर इजराइल की
सेना जैसे जैसे गाजा में अंदर दाखिल हो
रही है वो हमास के बनाए किल जोन के और
करीब पहुंचती जा रही है सेटेलाइट तस्वीर
में पीले रंग के जो तीर के निशान बने हैं
वो इजराइल के सैनिकों के गाजा में दाखिल
होने वाले रास्ते हैं लेकिन अमेरिकन
एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट की
माने तो यह रास्ते इजराइल के सैनिकों को
हमास के किल जोन की तरफ ले जा रहे हैं किल
जोन नंबर एक किल जन नंबर दो किल जोन नंबर
तीन किल जोन नंबर चार किल जोन नंबर पांच
किल जोन नंबर छ किल जोन नंबर सात किल जोन
नंबर आठ किल जोन नंबर न किल जोन नंबर 10
किल जोन नंबर 11 किल जोन नंबर 12 किल जोन
नंबर 13 किल जोन नंबर 14 किल जोन नंबर
15
इजराइल ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे
में इजराइल ने हमास के 450 ठिकानों पर
लड़ाकू विमानों से हमला किया है ऐसे में
अगर अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टिट्यूट की
रिपोर्ट की माने तो इजराइल ने पिछले 24
घंटे में ही हमास को 450 गिल जोन बनाने का
मौका दे दिया है
गाजा के नक्शे में आप देखेंगे उत्तरी
इलाका जहां इस वक्त इजराइल की सेना मौजूद
है उसने उत्तरी छोर से आगे बढ़ते हुए कई
किलोमीटर दक्षिण तक ऑपरेशन चलाया हुआ है
वहीं इजराइल की सेना ने दूसरा मोर्चा
उत्तरी छोर से 10 किलोमीटर नीचे खोला और
यहां से उसकी सेना गाजा को चीरते हुए
भूमध्य सागर तक पहुंच गई यानी अब उत्तरी
गाजा दक्षिणी गाजा से पूरी तरह से कट चुका
है बीच में इजराइल के फोर्स है और अब सबसे
ज्यादा आबादी वाला उत्तरी गाजा पूरी तरह
से घिर चुका है यहीं पर गाजा के बड़े
अस्पताल है जैसे अलशिफा अस्पताल अल कुद्स
अस्पताल और एक इंडोनेशियाई हॉस्पिटल भी है
यह वो जगह है जहां पर हजारों लोगों ने
आसरा लिया हुआ है यानी अमेरिकन एंटरप्राइज
इंस्टिट्यूट के विश्लेषकों के मुताबिक
गाजा की धरती पर बिखे मलबे में हमास की
सेना जमी हुई है इस मलबे वाले इलाके में
अगर इजराइल की सेना घुसी तो उसका सामना
हमास के स्नाइपर से होगा
इजराइल की सेना अपने मकावा टैंक के साथ
गाजा में दाखिल हो रही है इजराइल का मकावा
दुनिया के सबसे सीक्रेट टैंक के रूप में
पहचाना जाता है जिस टैंक के खिलाफ अचूक
माने जाने वाली मिसाइल भी नाकाम हो जाती


है लेकिन गाज का दावा है कि व इन टैंकों
को भी फोड़ सकता है हमास की इस तैयारी को
देखिए ये तैयारी गाज में स्ट्रीट फाइट के
लिए हो रही है इजराइल की फौज जब हासा के
बीचोबीच पहुंचने की कोशिश करेगी तो उसके
सामने इस तरह का चैलेंज होगा गाजा में
हमास के लड़ा के मुकाबला करने को तैयार
मिलेंगे हमास के स्नाइपर का सबसे बड़ा
मददगार हमास के हथियार बनने वाले हैं उसका
गोरिल्ला युद्ध कौशल रहने वाला है इजराइल
की सेना के लिए सबसे खतरनाक फ्रंट गाजा की
संकरी गलियां बनने वाली हैं क्योंकि वो
लड़ाई गाजा के मोहल्लों में होगी गाज के
चौक पर होगी कमरों से गोलियां डागी जाएंगी
सड़कों पर बतर बंद गाड़ियां मोर्चा संभाल
लेंगी एंटी टैंक मिसाइलों से बारूद बरसाए
हैवी मशीन घ दनादन चलेगी
सबसे असरदार हथियार हमास के पास एंटी टैंक
मिसाइल है ये मिसाइल मरका पर मौत बनकर
बरसेंगे और मरका ध धुआ हो जाएगा अगर यह
हमला गोरिल्ला वॉर के तौर पर हुआ तो गाजा
में भी यूक्रेन के मारयो पोल जैसी तस्वीर
देखने को मिल सकती है गाज की इमारतों में
स्नाइपर छुपे हैं गाज की इमारतों के मलबे
में मौजूद ये स्नाइपर इजराइल के सैनिकों
के लिए यमराज साबित हो सकते हैं गाजा की
जो सबसे नई तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे
साफ जाहिर है कि गाज का ज्यादातर हिस्सा
खंडहर में तब्दील हो चुका है लेकिन खुफिया
रिपोर्ट की माने तो इसी खंडहर में इजराइल
की सेना को खंड खंड करने का खतरनाक प्लान
तैयार
है