Indian Olympic Association Announces July 4 as Election-भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 4 जुलाई से कराने की कर रहे हैं योजना । 

Indian Olympic Association Announces July 4 as Election-भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 4 जुलाई से कराने की कर रहे हैं योजना । 
Indian Olympic Association Announces July 4 as Election-भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 4 जुलाई से कराने की कर रहे हैं योजना । 
Indian Olympic Association Announces July 4 as Election - भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 4 जुलाई से कराने की कर रहे हैं योजना । 
 
भारतीय ओलंपिक संघ आई.ओ.ए. ने भारतीय कुश्ती महासंघ डब्ल्यू. एफ. आई. के चुनाव 4 जुलाई को कराने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री महेश मित्तल को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

7 जून को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा था कि डब्ल्यू एफ आई के चुनाव 30 जून तक करा लिए जाएंगे लेकिन ऐसा होना कठिन है क्योंकि डब्ल्यू. ए. आइ. की विशेष बैठक बुलाने के लिए 21 दिनों का नोटिस देना अनिवार्य है । 

आपको बता दें कि सूत्रों ने हालांकि यह कहा है कि न्यायमूर्ति मित्तल कुमार समय एसजीएम और चुनाव की तारीखों पर फैसला कर सकते हैं 
और उन पर निर्भर करता है कि वह 4 जुलाई को चुनाव कराएं या इसके कुछ दिन बाद इनके चुनाव करवाएं । आई.ओ.ए. ने खेल मंत्रालय के निर्देश पर महासंघ के दैनिक कार्यो के संचालन के लिए 27 अप्रैल को तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी थी और 2 सदस्यों के नाम की घोषणा की थी ।