India Weather Forecast | Weather Alert | Weather Today | 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी और कितनी तेज आंधी के कारण

India Weather Forecast | Weather Alert | Weather Today | 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी और कितनी तेज आंधी के कारण
60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी और कितनी तेज आंधी के कारण 2000 खंभे गिर गए और लगभग 6000 से ज्यादा पेड़ टूटे । काफी तेज चली आंधी के कारण रेल यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित रही जिले के अंदर तेज आंधी से दीवार गिरने के कारण एक परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए और उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है । शुक्रवार के दिन 3:00 बजे तेज आंधी और वर्षा से प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । सिरसा हिसार रोहतक भिवानी सहित कई जिलों के अंदर इस तेज आंधी का प्रभाव देखने को मिला है ।
इस तेज आंधी के कारण पेड़ खंभे और रेलवे यातायात काफी प्रभावित हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान सिरसा जिला में हुआ है । आपको बता दें कि महज 10 दिनों के ही अंदर 40 डिग्री से ऊपर चला गया था तापमान जिसके कारण भीषण गर्मी हो गई थी । अब लगातार तीसरे दिन तापमान गिरा है और गर्मी से लोगों को राहत मिली । वर्षा से नरमा की फसल को होगा फायदा लेकिन ओलावृष्टि से कई जगह नुकसान भी हुआ है । इस वर्षा के अगेती और पछेती दोनों फसलों को फायदा होगा पछेती फसल में गर्मी के कारण झुलसने से अब तापमान में गिरावट होने के कारण अब फायदा हुआ है ।
Read More : - Weather Today News : आज वर्षा के साथ पड़ेंगे ओले और 9 डिग्री पारा गिरा
तेज आंधी और तूफान की वजह से आम की फसल को 40% नुकसान हुआ है । वर्षा से सब्जी को काफी मात्रा में लाभ हुआ है बीते 1 महीना फल किसानों के लिए चिंता बढ़ा रहा है बारिश है तो फल को नुकसान नहीं हुआ लेकिन आंधी और तूफान की वजह से फलों को तनाव को अलग कर दिया है । आंधी में फलों समेत अनेक पेड़ उखड़ गए बीते 1 महीने में आम फसल को 40% के लगभग अनुमान नुकसान हुआ है । मौसम में ठंडक आने की वजह से बिजली की मांग में भी कमी आ गई है । तेज आंधी की वजह से कई मार्गों पर पेड़ गिरने की वजह से रोड भी जाम लग गया इस वजह से सुबह लंबा जाम भी लगा बहादुरगढ़ के माल गोदाम रोड पर जिसके कारण वाहनों के आवागमन में बाधा आई । फतेहाबाद जिले में एक किसान के छत गिरी जिसके कारण समान क्षति ग्रस्त हो गया और इधर सिरसा में हादसा भी हुआ । किसान मंगल सिंह के घर कमरे की छत गिरने से सामान छतिग्रस्त हुआ और सिरसा जिले में दीवार गिरने से एक ही परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए ।
FAQ: -