India to be Self-Sufficient in Fertilizer Production - उर्वरक के मामले में 2 से 3 वर्षो के अंदर आत्मनिर्भर हो जाएगा भारत । 

India to be Self-Sufficient in Fertilizer Production - उर्वरक के मामले में 2 से 3 वर्षो के अंदर आत्मनिर्भर हो जाएगा भारत । 
India to be Self-Sufficient in fertilizer production - उर्वरक के मामले में 2 से 3 वर्षो के अंदर आत्मनिर्भर हो जाएगा भारत । 

India to be Self-Sufficient in Fertilizer Production - उर्वरक के मामले में 2 से 3 वर्षो के अंदर आत्मनिर्भर हो जाएगा भारत । 

उर्वरक के मामले में अभी तक देश भर में जरूरत का लगभग तीन चौथाई ही उर्वरक का उत्पादन हो पाता है बाकी के लिए दूसरे देशों पर हमें निर्भर रहना पड़ता है ‌।‌ यूक्रेन और रूस के युद्ध के बाद से लेकर भारत ने नीतियों में परिवर्तन कर घरेलू निर्माण का खाका तैयार कर लिया है जिसका परिणाम अब दिखने लगा है ।


गत वर्ष 25‌ प्रतिशत उत्पादन बढ़ा है और अगले दो-तीन वर्षो के अंदर भारत उर्वरकों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा । 
सामान्य तौर पर देश में अभी खरीफ व रबी मौसम के दौरान कुल 340 से लेकर 350 लाख तक उर्वरकों की जरूरत पड़ती है । इनमें से 240 से लेकर 280 लाख टन का उत्पादन अपने देश में ही हो रहा है और लगभग 70 से 80 लाख टन आयात करना पड़ता है । इसका कारण यह माना गया है कि सरकारी उपेक्षा के चलते देश के चार बड़े पूर्वक कारखानों गोरखपुर, सिंदरी, बरौनी एवं रामागुंडम वर्षो से बंद पड़े थे । 


आपको बता दें कि 5 वर्ष पहले सरकार ने इन्हें फिर से चालू करने का निर्णय लिया है अभी चारों से उत्पादन शुरू हो चुका है जिसके बाद उर्वरकों का उत्पादन 1 वर्ष के भीतर 25‌ प्रतिशत तक बढ़ चुका है । उर्वरक विभाग का यह भी दावा है कि इस वर्ष पूर्वजों के स्टॉक में काफी सुधार है सरकार के पास खरीफ सीजन की मांग पूरी करने के लिए  पर्याप्त स्टॉक है ।‌

बंद पड़े 4 प्लांट के शुरू होने के बाद उत्पादन में 1 वर्ष के अंदर अंदर 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है । रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण उर्वरकों के आयात व्यवस्था पर मंडराते खतरे को केंद्र सरकार द्वारा देखते हुए घरेलू निर्माण की है नीतियां बनाई है । इस नीतियों से अब आत्मनिर्भर भारत का परिणाम भी दिखने लगा है ।

यह भी पढ़े :-Haryana Farmers Protest : Farmers Demanding Sunflower MSP Lathi : सूरजमुखी पर MSP मांगने पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज

FAQ:-