Haryana : Home Minister Shah will rally in Sirsa : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के सिरसा जिले में विकास रैली करेंगे

Haryana : Home Minister Shah will rally in Sirsa- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के सिरसा जिले में विकास रैली करेंगे ।
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के सिरसा जिले में विकास रैली करेंगे । हरियाणा में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम मांगे गए थे । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा के सिरसा में अमित शाह की रैली करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है हालांकि भाजपा का प्रांतीय नेतृत्व प्रधानमंत्री को भी हरियाणा लाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अमित शाह के हरियाणा आने के बाद मोदी के आने पर असमंजस है ।
इस महासंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अमित शाह 18 जून को सिरसा जिले में रैली करने वाले हैं । केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र शेखावत को इस संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रमों के में जिम्मेदारी सौंपी गई है । उनकी देखरेख में यह सब पूर्ण आयोजन किया जाएगा भाजपा 30 जून तक महा संपर्क अभियान चला रही है जिसमें पार्टी केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से संपर्क साध रही हैं और मिशन 2024 की तैयारियां के लिए माहौल भी तैयार करने में जुटी हुई हैं । हरियाणा राज्य की बाकी 9 लोकसभा क्षेत्रों में भी महा जनसंपर्क अभियान व रैलियां और बैठकें की जिम्मेदारी पार्टी को सौंप दी गई है । भाजपा पार्टी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हरियाणा की कमान दी गई है । हरियाणा भाजपा के प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार 4 लोकसभा क्षेत्रों में महा संपर्क अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे ।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 3 लोकसभा क्षेत्रों करनाल कुरुक्षेत्र और अंबाला की जिम्मेदारी सौंप दी गई है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ जयराम ठाकुर करनाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करके अपनी जिम्मेदारी की शुरुआत भी कर चुके हैं । हरियाणा के मुख्यमंत्री 2 दिन करनाल जिले में रहे और उन्होंने वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से जय राम ठाकुर के साथ उन्होंने जन संवाद स्थापित किया । सिरसा जिला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं सिरसा को इनेलो नेताओं ओम प्रकाश चौटाला, अभय सिंह चौटाला , जेजेपी नेताओं अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला का गढ़ माना जाता है वहां पर अमित शाह की रैली करेंगे ।