Bollywood : Gadar 2 Movie Controversy - विवादों में गदर-2 फिल्म का सीन, गुरुद्वारे में हाथ में हाथ डाले दिखे सनी देओल

Bollywood : Gadar 2 Movie Controversy - विवादों में गदर-2 फिल्म का सीन, गुरुद्वारे में हाथ में हाथ डाले दिखे सनी देओल
विवादों में गदर-2 फिल्म का सीन, गुरुद्वारे में हाथ में हाथ डाले दिखे सनी देओल
Bollywood : Gadar 2 Movie Controversy  - विवादों में गदर-2 फिल्म का सीन : गुरुद्वारे में हाथ में हाथ डाले दिखे सनी देओल और अमीषा पटेल  SGPC भड़की और कार्रवाई की मांग 
अभिनेता और गुरदासपुर के सांसद सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर-2 विवादों के घेरे में आ गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई है। SGPC ने सनी देओल के साथ ही फिल्म निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सीन आपत्ति 
गदर-2 फिल्म का एक सीन पर SGPC को आपत्ति है। फिल्म के इस सीन को एक गुरुद्वारे में शूट किया गया है। इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं अभी  फिल्म की शूटिंग चल रही है और शूटिंग के दौरान ये सीन सोशल मीडिया Social Media पर वायरल हो गया है |
 
गुरुद्वारे में इस सीन  को फिल्माना निंदनीय है |
 
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ने कहा कि सिख होने के नाते सनी देओल एक गुरुद्वारे के परिसर में इस तरह का सीन फिल्मा रहे हैं। वे दोनों गुरुद्वारा में निंदनीय मुद्रा में हैं और उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं I उन्हें यह समझना चाहिए कि गुरुद्वारे की अपनी मर्यादा होती है और ऐसे सीन यहां पर शूट नहीं करने  चाहिए |

 
पहले हिमाचल में भी हुआ था बवाल I
 
 गदर 2 को लेकर हिमाचल में हंगामा हुआ था। दरअसल, मेकर्स ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के भालेड़ गांव के एक घर में फिल्म की शूटिंग की और इसके मालिक को तय पैसे नहीं दिए गदर 2 के मेकर्स ने इसी घर में करीब 10 दिनों तक शूटिंग की थी। मकान के मालिक ने बताया कि शूटिंग 3 कमरों और एक हॉल में होनी थी और इस बारे में मेकर्स ने 11 हजार रुपए प्रतिदिन किराया देने का समझौता हुआ था। मकान मालिक ने आरोप लगाया कि मेकर्स ने तय जगह के अलावा पूरे घर में फायरिंग की है I

गदर 2 फिल्म एक प्रेम कथा भारत-पाकिस्तान India Pak बंटवारे के समय की स्थितियों पर आधारित इस फिल्म में डायलॉग्स और गानों की वजह से अच्छी खासी हिट हुई थी। 22 साल बाद ये फिल्म भी शुक्रवार को दोबारा रिलीज की जा रही है I