Cyclone Biparjoy moving towards Haryana and Rajasthan : गुजरात के जखाऊ तट से टकराया चक्रवात हरियाणा में इस चक्रवात का 18 से आने का असर । 

Cyclone Biparjoy moving towards Haryana and Rajasthan : गुजरात के जखाऊ तट से टकराया चक्रवात हरियाणा में इस चक्रवात का 18 से आने का असर । 
Cyclone Biparjoy moving towards Haryana and Rajasthan : गुजरात के जखाऊ तट से टकराया चक्रवात हरियाणा में इस चक्रवात का 18 से आने का असर । 
Cyclone Biparjoy moving towards Haryana and Rajasthan : गुजरात के जखाऊ तट से टकराया चक्रवात हरियाणा में इस चक्रवात का 18 से आने का असर । 
 
अरब सागर को पिछले 10 दिनों से मत रहा प्रचंड चक्रवात वीरवार शाम 4:30 बजे गुजरात के किस जिले में स्थित जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकरा गया । अब यह भूमि पर आगे बढ़ने लगा चक्रवात का असर हरियाणा में 18 जून से दिखने लगेगा । आपको बता दें कि अभी तेज हवा और बारिश बरसाने कच्छ और सौराष्ट्र के तटों पर बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है ।

जखाऊ और मांडवी जैसे कस्बों में कई पेड़ होल्डिंग्स बिजली के खंभे उखड़ गए हैं और घरों के ऊपर से टीन सेट भी उड़ गए हैं ।सागर में ऊंची ऊंची लहरों से स्थिति भयानक हो गई है । कुछ जगहों पर तो 9-9 मीटर तक की लहरें उठ रही हैं देवभूमि द्वारका में भी पेड़ गिरने से तीन लोग घायल हो गए हैं । भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक ने बताया है कि चक्रवात के केंद्र का व्यास (डाया मीटर)  लगभग 50 किलोमीटर का है । वह लगभग 13-14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है ।

क्षति का आकलन तभी हो पाएगा जब लहरों का उठना वर्षा और हवा थम जाएगी । इसके साथ आपको यह भी बता दें कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से प्रदेश में हवा चल सकती है । 

गुजरात में सक्रिय चक्रवाती तूफान और उत्तर भारत में मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा राज्य में भी कई जिलों में वर्षा का येलो अलर्ट जारी कर दिया है । यह चक्रवात का दक्षिण हरियाणा के जिलों में अधिक असर दिखाई देगा यहां भारी वर्षा के आसार दिख रहे हैं बाकी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है धूल भरी हवा चलने का दौर भी बना रहेगा ।