Cricket : India Vs Australia Update - टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने भारतीय टीम को पड़ी भारी ।

Cricket : India Vs Australia Update - टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने भारतीय टीम को पड़ी भारी ।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने भारतीय टीम को पड़ी भारी । इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ग्रेस ने कहा था कि अगर आप टास जीतो तो तो बल्लेबाजी करो और अगर कोई दुविधा हो तो सोचो और बल्लेबाजी करो । अगर बहुत ज्यादा दुविधा हो परेशानी हो तो अपने साथियों से आपस में बातचीत करो और बल्लेबाजी करो ।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बुधवार को ओवल स्टेडियम में जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टास के लिए आए तो आसमान में बादल छाए हुए थे और ठंडी हवा चल रही थी ऐसे में दोनों के दिमाग में ग्रेस के उलट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ही घूम रहा था ।
यह भी पढ़ें :- पहलवानों ने प्रदर्शन को किया स्थगित सरकार के आश्वासन पर
लेकिन भारतीय पहलवान ने ऐसा ही किया और बाद में कहा कि अगर वह टास जीत का तो ऐसा ही करते । बस यहीं पर रोहित मौसम से धोखा खा गए थे अब रोहित शर्मा सोच रहे हैं कि अगर वह टॉस हार जाते तो बेहतर होता । मैच शुरू होने के 40-50 मिनट बाद ओवल के ऊपर से बादल और पिच से मिल रही तेज गेंदबाजों की मदद गायब हो गई । इसके बाद ट्रेविस हेड ने नाबाद 146 रन और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 95 रन ऐसी पढ़ाई की कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन तीन विकेट पर पहली पारी में 327 रन बना लिए ।
भारत को दूसरे दिन की सुबह ज्यादा से ज्यादा विकेट गिराने होंगे । हालांकि दूसरे और तीसरे दिन में धूप खिली रहने की संभावना लग रही है । ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 500 से अधिक ज्यादा रन बना लिए तो भारत के लिए वापसी करना बड़ा ही मुश्किल हो जाएगा ।
यह भी पढ़ें :- खेलने उतरे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड चैम्पियन बनना लगभग तय है I