Chandigarh : चंडीगढ़ शहर में खुली एक ऐसी दुकान जहां पर कपड़े, किताब, फर्नीचर, जूते सिर्फ ₹1 में मिलते हैं ।

Chandigarh: A shop opened in Chandigarh city where clothes, books, furniture, shoes are available in only ₹ 1.
Chandigarh - चंडीगढ़ शहर में खुली एक ऐसी दुकान जहां पर कपड़े, किताब, फर्नीचर, जूते सिर्फ ₹1 में मिलते हैं ।
देखी है आपने कभी ऐसी दुकान जहां पर कपड़े जूते क्रोकरी फर्नीचर किताबें इलेक्ट्रॉनिक्स का सम्मान सिर्फ एक रुपए में मिलता हो । जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा चंडीगढ़ में ऐसी दुकान खुल चुकी है जहां पर इस तरह का सभी सामान केवल एक रुपए में आपको उपलब्ध करवाएंगे ।
आपको बता दें कि शर्त केवल यह है कि एक व्यक्ति एक दिन में दो आइटम ही इस दुकान से ले सकता है । यदि उसे और सामान लेना है तो वह अगले दिन उसे उस दुकान में आना होगा या घर का कोई दूसरा सदस्य वहां से सामान ले जा सकता है । नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा 1 रूपी स्टोर खोले हैं । अनूप गुप्ता मेयर ने शुक्रवार को ऐसे दो स्टोर का शुभारंभ किया है । पहला स्टोर विकास नगर और दूसरा स्टोर स्माल फ्लैट्स मलोया के कम्युनिटी सेंटर में खोला गया है । इस दौरान वहां कमिश्नर भी मौके पर रही । यह स्टोर खुलने से पहले ही लोगों की लग गई थी भीड़ ।
जब लोगों को पता चला कि ऐसे स्टोर खुल रहे हैं जहां हर सामान एक रुपए में मिलेगा तो कम्युनिटी सेंटर में भीड़ इतनी जमा हो गई थी कि स्टोर खुलने से कई घंटों पहले ही यहां काफी संख्या में भीड़ जमा होने लगी थी । लोग वहां इतने इकट्ठे हो गए थे कि 10-10 लोगों को ही स्टोर में भेजा गया था ।
यहां पर आइटम उपलब्ध के बारे में बताएंगे महिला पुरुष और बच्चों के कपड़े, जूते, किताब, डेक्सटॉप, पुराना मॉनिटर वाला कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, क्रोकरी, किचन का सामान, बैग और आदि खिलौने हैं । केवल ₹2 के सिक्कों में दो मूल्यवान समान खरीद कर बाहर आ रहे लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता बिल्कुल साफ दिखाई दे रही थी । खुले रुपए का झंझट न हो इसके लिए कोड स्कैन कर पेमेंट की सुविधा भी लोगों को मिल रही थी ।