Balaji Temple in Jammu : जम्मू-कश्मीर वासियों के लिए खुल जाएंगे तिरुपति बालाजी मंदिर के कपाट I

अब खुल जाएंगे तिरुपति बालाजी मंदिर के कपाट । अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं जम्मू-कश्मीर वासियों के साथ देश विदेश के अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी वीरवार को जम्मू के मंजीर गांव में नवनिर्मित तिरुपति बालाजी के मंदिर के कपाट कब खुल जाएंगे । इसके बाद श्रद्धालु जम्मू में भी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर पाएंगे । तिरुपति बालाजी बोर्ड की ओर से बनाए गए तिरुपति बालाजी के नाम से प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन करेंगे ।
उद्घाटन के अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के चेयरमैन वाइस वाईवी सुब्बा रेड्डी भी उपस्थित रहेंगे । जम्मू श्रीनगर हाईवे पर मजीन गांव में दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित यह मंदिर श्री तिरुपति बालाजी धाम में बुधवार को जैसे ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान वेंकटेश्वर मां पद्मावती अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित हुई यहां पर सारा वातावरण आंध्र प्रदेश से पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गूंज उठा था ।
इधर त्रिकूट पर्वत पर विराजमान वैष्णो देवी के ठीक सामने शिवालिक के पहाड़ों में बने तिरुपति बालाजी धाम में 4 दिन तक चले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के समापन के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब भी उमड़ पड़ा । लोग भगवान के दर्शन के लिए जम्मू के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी काफी संख्या में यहां पर श्रद्धालु पहुंचे हैं । इससे पहले कलशो से जल शहद दही बुरा दूध आदि से पूरे विधि विधान द्वारा मंत्रोंउच्चारण के साथ भगवान का अभिषेक किया गया ।
तत्पश्चात् भगवान के सिंगार दर्शन महा आरती व पुष्पांजलि के बाद चरणामृत वितरित भी किया गया । इस मंदिर का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जाएगा मंदिर का अभी पहला चरण पूरा हो चुका है ।जम्मू के बाहरी क्षेत्र मजीन गांव में 62 एकड़ भूमि पर फैले इस मंदिर को दो चरणों में पूरा किया जाएगा । लगभग 33 करोड़ की लागत से अभी पहला चरण पूरा हुआ है । और जिसमें मंदिर का परिसर स्टाफ क्वार्टर शौचालय पार्किंग व सड़क आदि बनाई गई है । इसके बाद दूसरे चरण में वेद पाठशाला कक्षाएं छात्रा भवन और अन्य आध्यात्मिक केंद्र बनाए जाएंगे जम्मू कश्मीर सरकार ने टीटीडी बोर्ड कोई है जमीन 40 साल के लिए लीज पर दी है ।