Air India Passengers Stranded in Russia forced to Sleep on floor : रूस में फंसे एयर इंडिया के यात्रियों को स्कूल में फर्श पर सोना पड़ा

Air India Passengers Stranded in Russia forced to Sleep on floor रूस में फंसे एयर इंडिया के यात्रियों को स्कूल में फर्श पर सोना पड़ा;
दिल्ली से अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया के विमान में यात्रियों को रूस के एक स्कूल में फर्श पर सोना पड़ा इस विमान को एक इंजन में आई खराबी की वजह से मंगलवार को मगदान एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी विमान में 216 यात्री और 16 चालक दल सदस्य थे । एयर इंडिया में सवार यात्रियों का एक वीडियो ट्विटर के सामने भी आया है ।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए एयर इंडिया ने मुंबई से एक विमान मतदान के लिए रवाना कर दिया है । यह मैं वहां वहां के समयानुसार गुरुवार सुबह मगदान पहुंच जाएगा । सिंधिया ने यह भी कहा है कि खराब हुए विमान की मरम्मत की जानी है , इसलिए विमान में जरूरी मशीनें भी साथ में भेजी गई है । एयरलाइंस का यह भी कहना है कि मगदान या रूस में एयर इंडिया का कोई कर्मचारी वहां तैनात नहीं है । इसलिए इस असामान्य परिस्थिति में यात्रियों को हर मुमकिन मदद के लिए भारत के वाणिज्य दूतावास भारत के विदेश मंत्रालय और रूसी अधिकारियों के जरिए उन्हें सहायता मुहैया करवाई जा रही है । एयरलाइन ने बताया है कि यात्रियों को होटल में ठहराने के लिए प्रयास किए गए थे । यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए एयर इंडिया ने दूसरा विमान रवाना किया ।
अमेरिका रख रहा है नजर रूसी समाचार एजेंसी ने बताया कि एयर इंडिया के विमान में अमेरिका के 40 नागरिक कनाडा के कई नागरिक और 4 नवजात इसमें शामिल हैं ।गर्भवती महिलाओं और बच्चों को शहर के मेडिकल कॉलेज में ठहराया गया है । इस बीच अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं । अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि विमान में 50 से कम अमेरिकी नागरिक हैं लेकिन उसे इस बात की यह जानकारी नहीं है कि उन्होंने रूस की अमेरिकी दूतावास से संपर्क किया अथवा नहीं । गगन नामक एक यात्री ने समाचार चैनल को बताया कि रूस और अमेरिका के बीच तनाव की वजह से अमेरिकी नागरिक काफी तनाव में है ।