Adipurush Movie Review and Release Updates : आदि पुरुष फिल्म अब लक्ष्यभेद को है आतुर । 

Adipurush Movie Review and Release Updates : आदि पुरुष फिल्म अब लक्ष्यभेद को है आतुर । 
Adipurush Movie Review and Release Updates : आदि पुरुष फिल्म अब लक्ष्यभेद को है आतुर । 
Adipurush Movie Review and Release Updates : आदि पुरुष फिल्म अब लक्ष्यभेद को है आतुर । 
न्याय, सत्य, प्रेम, मैत्री जैसे मूल्यों का संबंधों के आदर्श स्वरूप को प्रमाणित प्रतिपादित करती रामायण की कथावस्तु हर कालखंड में प्रसांगिक रही है । शुरुआती दौर में भारतीय सिनेमा में दादा फाल्के की फिल्म लंका दहन से लेकर आज प्रदर्शित हो रही आदिपुरुष तक नजर आता है सकारात्मकता का यही प्रेरक चित्रण है । 
 

महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण पर आधारित यह फिल्म आदि पुरुष के इस संवाद के जरिए भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन किया गया है ‌। आदिपुरुष फिल्म में राघव की भूमिका में प्रभास और उनकी अर्धांगिनी जानकी की भूमिका में कीर्ति सेनन जबकि सैफ अली खान रावण का रोल निभा रहे हैं । आदिपुरुष फिल्म में कलाकारों के लुक और विजुअल इफेक्ट्स को लेकर भले ही काफी विवाद हुआ हो लेकिन रामायण में वर्णित पात्रों के साथ तनिक भी छेड़छाड़ नहीं हुई है इसका आश्वासन फिल्मकार देते हैं । 

इस फिल्म के निर्देशक ओम रावत का कहना है कि प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं उनके चरित्र में अनेक गुण हैं । आदिपुरुष फिल्म में हमने उनकी पराक्रमी राम को समझाने की कोशिश की है । रामायण को पर्दे पर दिखाने का चयन मेरा नहीं है बल्कि ईश्वर ने मुझे और फिल्म के कलाकारों तकनीशियन और टीम सदस्यों को इस कार्य के लिए चुना है । 

 
बचपन में दादी नानी जब हमें कहानियां सुनाती थी तो उदाहरण देती थी कि प्रभु श्रीराम के आचरण क्षेत्र में यह चीजें सीखनी चाहिए हमारा प्रयास यही है कि अपने पैसे परिवार और मित्रों के प्रति हमारा बर्ताव अच्छा हो वह सी कहां से आई है वह संस्कार कहां से आए हैं वह संस्कार प्रभु श्रीराम के जीवन और उनके चरित्र को देखकर आए हैं । पूरे विश्व में जो अच्छाई है उसका उर्जा स्त्रोत प्रभु श्रीराम के चरित्र से आता है । 

 
इसके साथ साथ आपको यह भी बता दें कि इस आदिपुरुष फिल्म की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए आरक्षित रखने की घोषणा की हुई है । हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे कहते हैं की अच्छाई का मतलब प्रभु श्रीराम है जबकि बुराई का मतलब रावण है । हमारा इन दोनों चीजों के आसपास ही जीवन है कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना ‌। यह आदिपुरुष फिल्म पांच भारतीय भाषाओं  हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में है । 6200 से अधिक स्क्रीन पर है देश भर में आदि पुरुष का प्रदर्शन।