Adipurush Movie : आदिपुरुष को लेकर Social Media पर चल रहीं अफवाहें , मेकर्स ने किया फ्रॉड अलर्ट 

Adipurush Movie : आदिपुरुष को लेकर Social Media पर चल रहीं अफवाहें , मेकर्स ने किया फ्रॉड अलर्ट 
Adipurush Movie : आदिपुरुष को लेकर Social Media पर चल रहीं अफवाहें , मेकर्स ने किया फ्रॉड अलर्ट 
Adipurush Movie : आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया Social Media पर चल रहीं अफवाहें, मेकर्स ने किया फ्रॉड अलर्ट 
 
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष Adipurush Movie इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तभी से फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं। वहीं फिल्म का Treasure  आने के बाद से ही इस पर लोगों ने इस पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए हैं। कभी हनुमान जी के लुक पर सवाल तो कभी रावण पर। आखिरकार मेकर्स Maker's ने बाद में उसमें कुछ जरूरी बदलाव करते दिया है और अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

टी-सीरीज T-Series ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, फ्रॉड अलर्ट Alert आदिपुरुष की टिकट की Price को लेकर Social Media में कुछ भ्रामक रिपोर्ट चल रही हैं। हम यह साफ करना चाहते हैं कि हनुमान जी Hanuman Ji के लिए रिजर्व सीट की बगल वाली सीट के रेट में कोई फर्क नहीं होगा। टी-सीरीज T-Series की तरफ से आगे लिखा गया, गलत खबरों में ना पड़ें जय श्री राम।

 
आपको बता दें कि आदिपुरुष फिल्म Adipurush Movie को लेकर एकवांस बुकिंग Advance Booking चालू हो गई है। यह भी खबर आ रही है कि पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने करीब एक करोड़ रुपये का collection कर लिया है। वहीं राम चरण, रणबीर कपूर और अभिषेक अग्रवाल ने इस बात की घोषणा की थी वह इस फिल्म के 10,000 टिकट खरीदकर बांटेंगे। 
 

आदिपुरुष फिल्म Adipurush Movie को अपने प्रमोशन के दौरान भी काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन Kirti Senon तिरुपति मंदिर Mandir दर्शन के लिए गई थीं जहां ओम राउत के उन्हें किस करने को लेकर भी बवाल मच गया था।